HomeBREAKING NEWSकोरोना ब्रेकिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी बैठक खत्म......

कोरोना ब्रेकिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी बैठक खत्म……

नई दिल्ली : भारत में कोरोना को लेकर सख्त नियम लागू होने लगे हैं. इसकी शुरुआत एम्स ने कर दी है. एम्स ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत अब एम्स के हर कर्मचारी को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

इसके अलावा उसे मास्क पहनना अनिवार्य होगा, 5 से अधिक लोगों के जमावड़े पर रोक लगा दी गई. वहीं कैंटीनों में भीड़भाड़ से बचने का भी निर्देश जारी किया है.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को कहा कि कई देशों में कोविड-19 के मामलों में उछाल के मद्देनजर भारत ने देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से 2 प्रतिशत के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं. अगर जरूरी हुआ तो विदेशी यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य करने पर विचार कर सकता है.

कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार भी अलर्ट हो गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर कोविड की तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं.

इस बैठक में सीएम के अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और डीजी स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, मुख्य सचिव व अन्य आला अधिकारी शामिल हुए हैं. बताया जा रहा है

कि बैठक के बाद कोरोना को लेकर खास निर्देश जारी किए जा सकते हैं. चीन में कोरोना से हाहाकार के बीच भारत में महामारी से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक समीक्षा बैठक की. उधर, यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत तमाम राज्यों में कोरोना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments