HomeBREAKING NEWSलव जिहाद का शिकार हुई मुस्लिम युवती, अपराध दर्ज......

लव जिहाद का शिकार हुई मुस्लिम युवती, अपराध दर्ज……

बांदा। यूपी के बांदा में हिंदू बनकर महिला के साथ दरिंदगी और जबरन निकाह करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर प्रेम जाल में फंसाया.

जबरन निकाह के 16 साल बाद घर से निकाल दिया है. पुलिस के कार्रवाई न करने पर कोर्ट में शिकायत की गई. अब कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

मामला पैलानी थाना के एक इलाके का है. यहां की रहने वाली एक महिला ने कोर्ट में शिकायत के दौरान कहा कि आरोपी युवक 2007 में बिहार में मजदूरी करता था. इस दौरान आरोपी से उसकी पहचान हुई. इसके बाद उसने अपना नाम गफ्फार सिंह बताकर प्रेम जाल में फंसा लिया.

उस समय उसकी उम्र 14 साल थी. फिर दोनों बिहार से उसके गांव आ गए. उसके गांव आने से पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की. घर आकर पता चला कि वह मुस्लिम है.

इसके बाद वह अपने घर बिहार जाने की फिराक में थी. मगर, आरोपी ने उसे बंधक बनाकर निकाह कर लिया. उसका नाम भी बदला दिया गया. उससे एक बेटी भी है.

शादी से मन भर जाने के बाद उसने प्रताड़ित और मारपीट करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उसने बंधक बनाकर शारीरिक शोषण किया.

इसके बाद उसने बेटी और मुझे घर से निकाल दिया है. महिला ने आरोप लगाया कि पति ने दूसरी शादी कर ली है. पीड़ित महिला ने SP से शिकायत कर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की.

मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद महिला ने कोर्ट की शरण ली और एप्लिकेशन दी. इसके बाद कोर्ट ने थाना प्रभारी को केस दर्ज करने का आदेश जारी किया है.

वहीं, महिला का यह भी आरोप है कि ‘मैं लव जिहाद का शिकार हो गई हूं.’ मामले में बांदा के SP अभिनंदन ने बताया, “न्यायालय के निर्देश पर थाना पैलानी में केस दर्ज किया गया है.

महिला का आरोप है कि 16 साल पहले जिस व्यक्ति शादी हुई थी वो मुस्लिम है. अब उसने दूसरी शादी कर ली है.” उन्होंने लव जिहाद के सवाल पर कहा, “इन तथ्यों में हम लोग जांच कर रहे हैं. दूसरी शादी के बाद उसके पति ने मेंटेनेंस देता था. मगर, पति ने अब मेंटेनेंस देना बंद कर दिया है. इससे परेशान होकर महिला ने कोर्ट में एप्लिकेशन दी थी.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: