AAP ने मेयर और डिप्टी मेयर पद के नाम का किया ऐलान, जानिए कौन होंगे उम्मीदवार ?
नई दिल्ली :- AAP ने मेयर पद के नाम का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय होंगी.
शैली वार्ड संख्या 86 से पार्षद चुनी गई थी डिप्टी मेयर के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल होंगे. आम आदमी पार्टी की पीएसी में यह फैसला लिया गया.
मेयर और डिप्टी मेयर तीन महीने के लिए होंगे. स्थायी समिति के सदस्य एक वर्ष के लिए होंगे. छह जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होगा.
बता दें कि सात दिसंबर को घोषित एमसीडी चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को 134 और बीजेपी को 104 सीटें मिली थीं.
दिल्ली बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. एमसीडी में मेयर बनने के लिए 126 का आंकड़ा जरूरी है.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, “आम आदमी पार्टी की नवनियुक्त एमसीडी मेयर प्रत्याशी शैली ऑबरोय और डिप्टी मेयर उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को हार्दिक बधाई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के मिशन को मिलेगी जबर्दस्त सफलता!”