HomeBREAKING NEWScorona in china : एक दिन में ही 3 करोड़ 70 लाख...

corona in china : एक दिन में ही 3 करोड़ 70 लाख केस, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 हजार संक्रमित……

चीन में कोरोना का कहर : एक दिन में ही 3 करोड़ 70 लाख केस, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 हजार संक्रमित

corona in china : चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. अस्पताल में जहां संक्रमित मरीजों की लंबी कतार लगी हुई है, वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है.

कई मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा कि चीन में इस महीने के शुरुआती 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है,

लेकिन चीन ने जो सरकारी आंकड़े पेश किए हैं वे हैरान करने वाले हैं. चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि चीन में 22 दिसंबर को कोई मौत नहीं हुई है और संक्रमितों की संख्या केवल 3,761 है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से मंगलवार को यहां एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख केसेस सामने आए थे. हालांकि सरकारी आंकड़ों में इस दिन सिर्फ 3 हजार केस ही बताए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के शुरुआती 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं.

चीन और चाइना कम्युनिस्ट पार्टी पर नजर रखने वाली ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें दिख रहा है कि सड़कों पर रस्सी बांधकर लोगों को ड्रिप चढ़ाई जा रही है. यह सब अस्पतालों में बेड की कमी से हो रहा है. शुक्रवार को भी एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें चीन के एक क्लासरूम में पढ़ाई के वक्त भी बच्चों को ड्रिप लगी थी.

BF.7 : ओमिक्रॉन का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट

चीन में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट BF.7 फैल रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये ओमिक्रॉन का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट है. BF.7 वैरिएंट कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में एक खास म्यूटेशन से बना है,

जिसका नाम है R346T. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसी म्यूटेशन की वजह से इस वैरिएंट पर एंटीबॉडी का असर नहीं होता. अगर किसी शख्स को पहले कोरोना हो चुका है या उसने वैक्सीन लगवाई है, तो उसके शरीर में एंटीबॉडी बन जाती है. BF.7 वैरिएंट इस एंटीबॉडी को भी चकमा देकर शरीर में घुसने में सक्षम है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: