संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द के विरोध में युवक कांग्रेस ने फूंका मोदी का पुतला
सम्यक नाहटा, जगदलपुर :- राहुल गांधी कि सांसद सदस्यता रद्द होने पर आखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीनिवास के निर्देशानुसार ,छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार बस्तर जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आकिब रजा के नेतृत्व मे गोलबाजार चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान बस्तर जिला उपाध्यक्ष संदीप दास महासचिव गौरव अयंगर महासचिव सोनारू नाग, छात्र नेता अंकित सिंह गुप्ता ,विक्की नायडू, आमिर अहमद खान, बस्तर लोकसभा आईटी सेल सचिव सामेल आसिफ रज़ा,आदर्श नायक,सय्यद अरशद विजय ध्रुव,दीपक सिंह,मेकाम सिंह ,खिलेश चंदेल आमिर खान राहुल नागवंशी, समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।
I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.
For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.
Nice post. I learn something totally new and challenging on websites