Ujjain News : गुम हुई 4 साल की बच्ची, एसपी सहित पूरी पुलिस टीम खोजने में लगी…
Ujjain News : कमल कालोनी में रहने वाली एक 4 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गई। घटना मंगलवार की है। एसपी सचिन शर्मा ने मामले की छानबीन शुरू की है।
मंगलवार को थाना चिमनगंज अंतर्गत कमल कालोनी में रहने वाले रामसिंह राणा की बेटी राजनंदिनी उर्फ नन्नू घर के बाहर अपनी बड़ी बहन स्वाति के साथ खेल रही थी। इस दौरान बच्ची की मां घर में ही काम में व्यस्त थी।
दोपहर तीन बजे के आसपास उसे बाहर खेलते हुए देखा गया। जब घर वालों ने बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया तो आसपास कहीं भी बच्ची नजर नहीं आई। लगभग एक घंटे तक अपने स्तर पर ढूंढने के बाद परिजनों ने पुलिस को बच्ची के लापता होने की सूचना दी।
इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बच्ची घर के बाहर खेल रही है। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में अतिरिक्त बल भी लगाया गया है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी बच्ची का फोटो वायरल किया गया।