लाखों खर्च कर बनाए गए मिनी स्टेडियम पर ठेकेदार का कब्जा, दहशतजदा ग्रामीण शिकायत करने से कतरा रहे…
बालोद। खेल और खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने केंद्र और राज्य सरकार करोड़ों-अरबों खर्च कर खिलाड़ियों को खेल मैदान के साथ सुविधा मुहैया करवा रहे हैं.
लेकिन बालोद जिला में लाखों खर्च कर खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए बनाए गए मिनी स्टेडियम पर सड़क निर्माण में लगे कॉन्टैक्टर पर कब्जा कर लिया है. वहीं ग्रामीण कब्जेधारी का रसूख देखते हुए शिकायत करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं.
यह हाल है बालोद जिला के आदिवासी विकास खंड डौंडी के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत पटेली का, जो छत्तीसगढ़ सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की विधानसभा क्षेत्र डौंडीलोहारा में आता है.