CG News : तालाब में डूबने से 2 बच्चियों की हुई मौत- गांव में पसरा मातम…
OFFICE DESK : जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम अछोटी में आज सुबह तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
ग्राम अछोटी निवासी शिवानी साहू 13 वर्ष और आस्था निर्मलकर 10 वर्ष गाँव के अछोटी भाटापारा तालाब में नहाने गयी हुई थी। वहीं नहाने के दौरान दोनों बच्चियां गहरे पानी चली गई और पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। इधर दो बच्चियों की मौत से पूरे गाँव में शोक की लहर है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।