गरियाबंद – पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम की कार्यवाही में सांभर का सिंग एवं वन्य प्राणी पैंगोलिन का ताजा मांस जप्त, आरोपी फरार
गरियाबंद :- उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के दक्षिण रेंज कोयबा में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में वन विभाग को बड़ी संख्या में सांभर के सिंग और फेंगोलिन का ताजा मांस बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोयाबा में सीताराम ध्रुव के घर वन विभाग एवं पुलिस की छापा मार कार्यवाही में भरी मात्रा में वन्य जीव की मांस और बारह सिंगा का सिंग प्राप्त हुआ है
आरोपी सीताराम मौका पाकर फरार हो गया है जिसकी तलास वन विभाग के अधिकारी लोकेशन ट्रेस कर पाता सजी कर रहे है आरोपी का लोकेशन ओडिसा में होना बताया जा रहा है।