HomeBREAKING NEWSबूझ गया घर का चिराग, शादी के दिन ही दूल्हे की मौत.....

बूझ गया घर का चिराग, शादी के दिन ही दूल्हे की मौत…..

उत्तर प्रदेश। प्रयागराज में दो घरों की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं जब होने वाले दूल्हे की शादी के दिन ही सड़क हादसे में मौत हो गई.

घटना घूरपुर इलाके की है. यहां रहने वाले कमलेश निषाद की 11 जून को शादी थी. बारात की तैयारियां कर ली गई थीं. दूल्हा जैसे ही ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए गया, तो उसका एक्सीडेंट हो गया.

हादसे में कमलेश की मौत हो गई. पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. उधर घर वालों को कमलेश की मौत की सूचना मिली

तो वहां मातम पसर गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, कमलेश के होने वाली दुल्हन भी सदमे में है. वह तो मेहंदी लगाए अपने दूल्हे के आने का इंतजार कर रही थी. लेकिन उसे क्या पता था कि बारात आने से पहले ही दूल्हे की मौत की खबर आ जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, बोगा बसवार गांव के रहने वाले जोखू निषाद के पांच बच्चों में सबसे छोटा बेटा था कमलेश. वह तमिलनाडु में एक कंपनी में काम करता था. माता-पिता ने उसका रिश्ता तय कर दिया. जिसके बाद 11 जून को उसकी शादी होनी थी. कमलेश अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित था.

वह एक महीना पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था. 9 जून को उसका तिलक उत्सव हुआ था. 11 जून को बारात जानी थी. बाराती की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. बस दूल्हे का तैयार होना बाकी थी. कमलेश अपने भांजे को लेकर मेंस पार्लर की तरफ गया. वहां सड़क पार करने के दौरान उसका पांव डिवाइडर से टकरा गया, जिस कारण वह नीचे गिर गया.

तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस उसे रौंदते हुए काफी आगे तक ले गई. आनन-फानन में ड्राइवर ने जब ब्रेक मारी, तब तक कमलेश गंभीर रूप से घायल हो चुका था. फौरन उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: