Homeछत्तीसगढसंसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आठ वर्ष बाद मिली भेजापदर...

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आठ वर्ष बाद मिली भेजापदर के भू विस्थापितों को 60 लाख से अधिक की मुआवजा राशि…..

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आठ वर्ष बाद मिली भेजापदर के भू विस्थापितों को 60 लाख से अधिक की मुआवजा राशि…..

जगदलपुर :- इंद्रावती नदी में आठ वर्ष पहले बने पुल का नहीं मिला था भूमि मुआवजा

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के प्रयासों से भेजापदर के दस ग्रामीणों को 62 लाख 54 हजार 108 रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की गई

वर्षों से लंबित मांग पूरी होने पर खुश भेजापदर के वरिष्ठ नागरिक शोभाराम ने कांग्रेस प्रवेश किया

भेजापदर के वरिष्ठ नागरिक शोभाराम ने कांग्रेस प्रवेश करते हुए कहा की वे साथी कृषकों के साथ भूमि मुआवजा के लिए पिछले आठ सालों से लगातार संघर्ष कर रहे थे पर पूर्व की भाजपा सरकार में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई

पुल बनाने के लिए भू अधिग्रहण कर ली गई थी और मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा था पर वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आज उन्हें एवं साथी कृषकों को मुआवजा की राशि प्रदान कर दी गई है इस संवेदनशील सरकार के कार्यों से खुश होकर वे कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं

भेजापदर की ग्रामीण सुकना पिता सुधु को 2,17,518 ,सहादेव पिता बोडा को 10,38,199,सुखराय पिता बुधु को 6,15,720,कमलसाय पिता गोमिंग एवं खेमराज पिता गोमिंग को संयुक्त रूप से 8,20,960,सोभाराम पिता ऊसे,डोबतु पिता सहदेव ,बोडे पिता सुदरु एवं बोटो पिता सुदरु को संयुक्त रूप से 19,67,097 एवं दयमंती पति बामदेव को 15,94,614 रुपए का चेक प्रदान किया गया

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर ग्राम पंचायत भेजापदर के भू विस्थापितों की वर्षों पुरानी भू अधिग्रहण की राशि जो की इंद्रावती नदी पर पुल बनाने के लिए भू अधिग्रहण की गई थी का मुआवजा प्रदान किया गया है

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के द्वारा बिना मुआवजा राशि प्रदान किए भू अधिग्रहण कर लिया गया था जिससे किसान मुआवजा के लिए परेशान थे हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो खुद किसान पुत्र हैं

किसानों की समस्याओं को समझते हुए तत्काल भू अधिग्रहण की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए थे आज उन्हें मुआवजा राशि प्रदान की गई है

हितग्राहियों ने कहा की भू अधिग्रहण की राशि प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हैं

भाजपा सरकार में जब भू अधिग्रहण की गई थी तब से अब तक मुआवजा राशि के लिए लगातार भटक रहे थे पर संवेदनशील मुख्यमंत्री एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आज मुआवजा राशि प्रदान की गई है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल सरपंच भेजापदर बुधसन कश्यप,

जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय वरिष्ठ नेता एवं मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा सांसद प्रतिनिधि धनुर्जय दास, विजय दास, लक्ष्मण सेठिया समेत ग्रामीण उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: