विधायक विक्रम मंडावी ने जनसंपर्क निधि से 79 हितग्रहियों को 8,75,000 रुपये के चेक वितरण किए
बीजापुर :- गुरुवार को दीपावली त्यौहार के पूर्व बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने बीजापुर में अपने आवास पर जनसंपर्क निधि के चेक वितरण किया।
जिसमें 79 हितग्राहियों शामिल थे जिन्हें 8,75,000 रुपये के अलग अलग चेक वितरण किये है। तहसील बीजापुर के 13 हितग्राहियों को 1,45,000 रुपए, भैरमगढ़ के 35 हितग्राहियों को 3,60,000 रुपए,
भोपालपटनम के 29 हितग्राहियों को 3,40,000 रुपए और तहसील उसूर के 02 हितग्राहियों को 30,000 रुपये प्रदाय किया गया है।
विदित हो कि यह निधि उपचार, आर्थिक रूप से कमजोर और उच्च शिक्षा में अध्यन करने वाले हितग्रहियों को प्राथमिकता के रूप में प्रदाय किया जाता है