Homeछत्तीसगढदिवाली में पैसा निकालने पहुंचे किसान जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक भानुप्रतापपुर...

दिवाली में पैसा निकालने पहुंचे किसान जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक भानुप्रतापपुर बैंक सुबह से बिजली बंद होने से हुए मायुस, बैंक का पिछले 1 सालों से जनरेटर है खराब….

दिवाली में पैसा निकालने पहुंचे किसान जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक भानुप्रतापपुर बैंक सुबह से बिजली बंद होने से हुए मायुस, बैंक का पिछले 1 सालों से जनरेटर है खराब

OFFICE DESK :- जैसे ही दिपावली त्यौहार नजदीक पहुंच रही वैसे ही लोग त्यौहार के खरीदारी करने के लिए पैसा निकालने आसपास के ग्रामीण इलाकों से किसान बैंक पहुंच रहें पर बैंक में बिजली बंद होने से लोगों को मायुस ही लौटना पड़ रहा है।

भानुप्रतापपुर में जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के उपभोक्ता सुबह से ही बैंक का चक्कर काट रहें हैं। पुरे ब्लाक में बिजली मेंटेंनेंस के नाम पर बिजली विभाग सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती कर रखा था

जिसके चलते बैंक में पैसे निकालने पहुंचे किसान काफी परेशान हुए इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान बिजली विभाग का घेराव करने भी पहुंच गए थे परंतु दोपहर 3 बजें तक बिजली आने की बात कहने से वापस लौट गए,

वहीं बैंक में जनरेटर तो लगा हुआ है पर कई सालों से खराब पड़े होने के कारण बिजली बंद होने पर बैंक में काम ही बंद हो जाता है। इस संबंध में बैंक मैनेजर एन के शर्मा ने बताया

कि बैंक का जनरेटर लगभग एक सालों से खराब है जिसकी उन्होंने उच्च विभाग में मौखिक रूप से शिकायत करवाया था परंतु आज पर्यन्त तक संबंधित विभाग से कोई भी इंजीनियरिंग खराब जनरेटर को ठीक करने नहीं पहुंचे हैं।

किसानों का कहना हैं कि वह सामने दिवाली त्यौहार होने के वजह से घर के लिए समान की खरिदारी करने पैसा निकालने आज सुबह से ही बैंक पहुंचे थे पर बैंक में बिजली बंद हो ने वह मायुस होकर लौट गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments