राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने निकाली मोटर साइकिल रैली
नारायणपुर :- जिले में तैनात 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में श्री कुलदीप सिंह, कमांडेंट, 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की अगुवाई में सी. ओ. बी. दंडकवन से सी. ओ. बी. भर’डा तक मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया,
जिसमें मोटर साइकिलों को राष्ट्रीय ध्वज से सजाया गया । सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित इस रैली का उद्देश्य एक समृद्ध और मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए लोगों के ह्रदय में एकता की भावना जागृत करना है।
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है क्योंकि इससे देश की एकता और अखंडता पर गहरा असर पड़ता है। 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को मतभेदों को भुलाकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एकजुट होने के लिए प्रोत्साहित किया गया।