Homeछत्तीसगढसीमा यादव के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर यादव समाज...

सीमा यादव के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर यादव समाज ने निकाली शहर में रैली…..

सीमा यादव के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर यादव समाज ने निकाली शहर में रैली

OFFICE DESK :- सीमा यादव की हत्या के बाद यादव समाज सड़क पर उतर गया है और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहा है.

दरअशल एक महीना पहले सीमा यादव अपने पति के साथ गिरोला मंदिर गई हुई थी और उसके बाद वह वापस नहीं लौटी सीमा यादव के परिजन ने बोधघाट थाने में गुमसुदगी का एफ आई आर दर्ज करवाई थी.

परिजन के f.i.r. पर पुलिस सीमा यादव की तलाश में जुट गई लेकिन समय बीतता गया और पुलिस किसी भी तरह तक नहीं पहुंच पाई थी.

जिसके बाद परिजनों ने बोधघाट थाने के सामने धरना दिया प्रेशर में आई पुलिस ने टीम गठित करते हुए चार राज्यों में अलग-अलग टीम को भेजा गया जिसके बाद पता चला की पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दफना दिया है.

पुलिस ने दफन किए शौक को निकालकर पोस्टमार्टम करवाया सीमा यादव के पति जय शंकर यादव और उसका भाई और उसके पिता की हत्या में संलिप्तता पाए गए जिसके बाद तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.

लेकिन इस कार्यवाही से सीमा यादव के परिजन और यादव समाज असंतुष्ट है आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए आज शहर में कैंडल मार्च निकाला गया

और साथ ही सीमा यादव के पति जय शंकर पांडे और उसके पिता के साथ उसके भाई को भी सजा देने की मांग परिजनों ने की है.

परिजनों का कहना है कि तीनों ही सीमा के हत्या के बराबर हकदार हैं और तीनों को सजा मिलनी चाहिए ताकि आने वाले समय में किसी और लड़की के साथ इस तरह का हादसा ना हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments