मंदिर से शिवलिंग समेत आठ मूर्तियों की चोरी, घटना की हर पहलू से जांच में जुटी पुलिस…
बलरामपुर (रामानुजगंज)। जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में ग्राम पंचायत पेण्डारी स्थित शिव मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. मंदिर में वर्षों पूर्व स्थापित शिवलिंग समेत आठ मूर्तियों को चोरों ने चोरी कर लिया है.
मूर्ति चोरी की जानकारी तब हुई जब सुबह श्रद्धालु मंदिर में रोजाना की तरह पूजा करने पहुंचे. ग्रामीणों की माने तो मंदिर में स्थापित शिवलिंग समेत आठ मूर्तियों को स्थापित किया गया था. माना जा रहा है कि मूर्तियों के चांदी से बने होने की संभावना पर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है.

चोरी की सूचना मिलने पर वाड्रफनगर चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. मामले में पुलिस चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओ पर जांच कर रही है, और दो संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है.