Homeछत्तीसगढजिला स्तरीय ओपन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समापन हुआ.....

जिला स्तरीय ओपन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समापन हुआ…..

जिला स्तरीय ओपन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समापन हुआ……

OFFICE DESK :-  जिसमें लगभग 150 से ज्यादा बालक,बालिका एवं महिला, पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया नेशनल कोच देवेंद्र यादव,टिक्की निर्मलकर एवं महिला कोच वंदना बंजारे बताते हैं

कि दिनांक 6/11/2022 को ग्लो साइन जिम दानी टोला धमतरी में जिला स्तरीय ओपन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था

जिसमें धमतरी के सभी ब्लॉक एवं दूरस्थ गांव से जिसमें नगरी, मगरलोड, कुरूद,दरबा के कोट गांव एवं धमतरी जिले के आसपास गांव के लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया

जिसमें बालक और पुरुष वर्ग में 115 एवं बालिका एवं महिला वर्ग में 50 से ज्यादा खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग एवं वजन वर्ग में आयोजित थी

इस प्रतियोगिता में महिला एवं बालिका वर्ग में तुलसी श्रीवास्तव,मनीषा ध्रुव, वासनी सिन्हा, वर्षा निर्मलकर,सुष्मिता साहू, प्राची देवांगन,देवकी साहू,युक्ति सिन्हा,ओजल साहू, रागनी साहू, साथ ही पुरुष एवं बालक वर्ग में पीयूष कुमार,साहू कौशल सिन्हा, लियास देवांगन, रितेश साहू ,

प्रकाश बारले,सिद्धार्थ तिवारी, राहुल देवांगन, टिकेंद्र कुमार, योगेश साहू, खिलेंद्र साहू,पुलकित जैन इन सभी खिलाड़ियों का बहुत ही श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है

इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मुख्य रूप से ग्लो साइन जिम के संचालक राकेश बैद्य एवं क्रीड़ा भारतीय संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण साहू एवं अन्य व्यायाम शिक्षक मौजूद थे

यह सभी चयनित खिलाड़ी रायपुर में होने वाले राज्य स्तरीय ओपन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में धमतरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपना जौहर और हुनर दिखाएंगे जिसके लिए अतिथियों एवं व्यायाम शिक्षकों ने धमतरी के चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: