Homeछत्तीसगढकोल माफिया की लहराती तलवार: SECL के अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों पर...

कोल माफिया की लहराती तलवार: SECL के अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों पर किए थे हमला, 6 दहशतगर्द अरेस्ट, 19 कहां छिपे बैठे ?

कोल माफिया की लहराती तलवार: SECL के अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों पर किए थे हमला, 6 दहशतगर्द अरेस्ट, 19 कहां छिपे बैठे ?

कोरिया। SECL चरचा कॉलरी में सुरक्षाकर्मी और अधिकारियों पर हमला करने वाले 6 लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन 19 से ज्यादा अब भी फरार हैं.

दहशतगर्दों पर चरचा पुलिस को सफतला मिली है. बीते दिन कोल माफिया ने तलवार, पत्थरबाजी और अन्य हथियार से SECL के सुरक्षाकर्मी और अधिकारी कर्मचारी के ऊपर हमला किया था.

क्या था पूरा मामला ?

दरअसल, दरअसल, मामला यह था की एसईसीएल चरचा में सुरक्षाकर्मियों पर कोयला चोरों ने प्राणघातक हमला शनिवार शाम किया था, जिसमें एसईसीएल सुरक्षाकर्मी और अधिकारियों पर पथराव किया गया. 25 से ज्यादा कोल माफिया ने सब एरिया मैनेजर समेत अधिकारियों और कर्मचारियों को तलवार के साथ अन्य हथियार लेकर दौड़ाया.

हमले से कई सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई है. एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है. सुरक्षाकर्मी को वहां के अस्पताल लाया गया. बाद में देर रात उस सुरक्षाकर्मी को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया.

उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है. संसदीय सचिव अम्बिका सिहंदेव हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी है. कालरी प्रबंधन की ओर से मामला भी सब एरिया मैनेजर ने दर्ज करवाया है.

इस वारदात के बाद संसदीय सचिव और बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव को विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और सांसद ज्योत्सना महंत का कार्यक्रम बीच में छोड़कर अपने ही विधानसभा के चरचा थाने में धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा. अपने ही सरकार की पुलिस कार्यप्रणाली के खिलाफ धरने पर बैठीं रहीं.

चरचा थाने में चरचा नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनी यादव और बैकुंठपुर नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह समेत अन्य कांग्रेसियों के साथ संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव देर रात धरने पर बैठी रहीं.

चरचा ने 281/2022 धारा-147,148,149,294,323,506,353 भा.द.वि. SECLसुरक्षा कर्मचारियों के साथ पत्थरबाजी एवं मारपीट करने वाले 06 कोयला चोर 8 घंटे में गिरफ्तार किए गए हैं.

  1. देवप्रसाद कुर्रे पिता गोविंद उम्र 40 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया.
  2. हरि कुर्रे पिता रामलखन उम्र 26 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया
  3. मोनू कुर्रे पिता देवप्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया
  4. केवल साय कुर्रे पिता गोविंद उम्र 40 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया
  5. उमन कुमार पिता बाबूराम उम्र 32 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया
  6. मनोज कुर्रे पिता केवल साय उम्र 22 वर्ष निवासी शिवपुर चरचा थाना चरचा जिला कोरिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: