Cold Alart : छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ ठंड की हुई शुरुआत, कई जिलों में बने शीतलहर के हालात, लुढ़का पारा
Cold Alert : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मौसम ने अचानक से करवट बदली है.उत्तर-पूर्व हिस्से से शुष्क और ठंडी हवा का आगमन हुआ हैं,,,जिसके चलते अक्टूबर-नवंबर महीने में ही कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं.
अमूमन ऐसा देखा गया है कि दिसंबर-जनवरी माह में सर्वाधिक ठंड पड़ती है,,,, लेकिन इस साल अक्टूबर-नवंबर माह में ही ठिठुरन पैदा करने वाली ठंड से लोगों को सामना करना पड़ रहा हैं.
कई जिलों का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. जिस कारण से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से शुष्क व ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है.
आने वाले दिनों में राज्य के तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने बताया कि अंबिकापुर, पेंड्रा रोड सहित कुछ जिलों में शीतलहर के हालात बन गए हैं.
वहीं राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां भी लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही हैं. वहीँ मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.
उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट और आएगी. मौसम विभाग ने इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि अब प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेग.