Google search engine
Homeछत्तीसगढकेशकाल घाटी में पलटा भारी-भरकम वाहन, एक बार फिर बाधित हुआ राष्ट्रीय...

केशकाल घाटी में पलटा भारी-भरकम वाहन, एक बार फिर बाधित हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग….

केशकाल घाटी में पलटा भारी-भरकम वाहन, एक बार फिर बाधित हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग

केशकाल :- बस्तर को सीधे राजधानी से जोड़ने वाली इकलौती राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गुरुवार की दोपहर गुजरात से किरंदुल की ओर जा रही एक भारी-भरकम वाहन के केशकाल घाट के मोड़ क्रमांक 02 पर पलट जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बाधित हो गया है।

गुजरात से किरंदुल की ओर जा रही एक भारी-भरकम वाहन के केशकाल घाट के मोड़ क्रमांक 02 पर पलट जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बाधित हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।

केशकाल पुलिस की टीम ने जैसे-तैसे कर पलटे हुए वाहन को तो उठा लिया लेकिन अभी भी वाहन में लोड रहे बोरे सड़क पर बिखरे हुए है।

जिसके चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है फिलहाल मौके पर पुलिस के जवान तैनात हैं जो वाहनों को वनवे कर धीरे-धीरे निकलवाने में लगें हुए। बताया जा रहा है कि घाट में तकरीबन 3 घण्टे जाम की स्थिति बनी रही

चौथी बार बाधित हुआ घाट, आपको बता दें कि, माहभर में घाट चौथी बार बाधित हुआ है। एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह ने बताया कि, बीच सड़क से पलटे हुए वाहन को हटा दिया गया है। वहीं, सड़क पर फैले बोरों को हटवाया जा रहा है, यातायात बाधित न हो इसलिए मार्ग भी वनवे कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments