Google search engine
Homeछत्तीसगढमाल गांव में बड़ा हादसा छुई खदान में दबने से 5 मजदूरों...

माल गांव में बड़ा हादसा छुई खदान में दबने से 5 मजदूरों की मौत अभी तक 5 लाशें निकाले जाने की खबर ,अब भी 5-6लोगो की दबे होने की आशंका ,रेस्क्यू कार्य जारी…..

माल गांव में बड़ा हादसा छुई खदान में दबने से 5 मजदूरों की मौत अभी तक 5 लाशें निकाले जाने की खबर ,अब भी 5-6लोगो की दबे होने की आशंका ,रेस्क्यू कार्य जारी

नगरनार / मालगांव :- नगरनार थाना क्षेत्र के मालगांव में एक छुई खदान में काम करने के दौरान अचानक हुए हादसे में 5 ग्रामीणों की दबकर मौत होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस टीम के साथ ही 108 की टीम मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है,

मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को नगरनार थाना क्षेत्र के मालगांव में कुछ ग्रामीणों के द्वारा छुईखड़ान में छुई निकलने का काम कर रहे थे

कि अचानक ऊपर का छुई भसकने से अचानक मजदूरों के ऊपर आ गिरा, जिसके बाद वहा शोर शराबा शुरू हो गया, वही घटना की जानकारी नगरनार पुलिस के साथ ही आला अधिकारियों को दिया गया,

जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जहां 5 ग्रामीणों की मौत हो गई, इसके अलावा कुछ लोग घायल हो गए, वही मौके पर मौजूद ग्रामीणों से अन्य मजदूरों की जानकारी मागी गई है,

वही अंदर कितने और मजदूर दबे हुए है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सक रहा है, वही घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया है,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments