मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में लूँगाए अशोक, हरसिंगार और कचनार के पौधे
भोपाल :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में अशोक, हरसिंगार और कचनार के पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ पत्रकार जितेंद्र शर्मा ने अपने जन्म-दिवस पर अशोक का पौधा लगाया। इस मौके पर अतुल शर्मा, शैलेंद्र भदौरिया और वासुदेव चौरे साथ थे।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ सर्व लाइफ ऑर्गेनाइजेशन के राजेश भाटिया ने हरसिंगार का पौधा रोपा। ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य संजीव मिश्रा ने कचनार का पौधा लगाया। इस अवसर पर अतुल समाधिया, नरसिंह सेंगर, सोमेश दवे, धनेश चतुर्वेदी और रितु समाधिया भी पौध रोपण में शामिल हुए।