Homeछत्तीसगढ3 महिला और 1 पुरुष की मौत, घाटी से गिरी कार......

3 महिला और 1 पुरुष की मौत, घाटी से गिरी कार……

3 महिला और 1 पुरुष की मौत, घाटी से गिरी कार……

कवर्धा :- आज तड़के एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक मारुति इको कार अनियंत्रित होकर पोलमी घाटी में 50 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गई,

जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. मृतकों में 3 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर एक परिवार के सदस्य वापस लौट रहे थे.

हादसा तड़के 3 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बेमेतरा के रहने वाले एक परिवार के 8 सदस्य इलाहाबाद अस्थि विसर्जन के लिए गए हुए थे.

अस्थि विसर्जन के बाद आज सुबह जब वह वापस लौट रहे थे तभी कुकदुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की रायपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई. घटना पोलमी आगरपानी घाटी में घटी है.

मृतक फागू यादव पिता कार्तिक उम्र करीब 60 वर्ष साकिन कुसमी बेमेतरा, सती बाई पति चोवा राम यादव उम्र 35 वर्ष करीब साकीन दामाखेड़ा सिमगा, कौशल्या पति स्व. भादूराम उम्र 70 वर्ष साकीन कुसमी थाना बेमेतरा, मालती पति राधे 45 वर्ष साकीन भनपुरी रायपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: