Homeछत्तीसगढभोले बाबा की बारात के लिए आमंत्रण का सेक्टर-5 मंदिर से श्रीगणेश,...

भोले बाबा की बारात के लिए आमंत्रण का सेक्टर-5 मंदिर से श्रीगणेश, दया सिंह ने पहला कार्ड भगवान गणेशजी को दिया

भोले बाबा की बारात के लिए आमंत्रण का सेक्टर-5 मंदिर से श्रीगणेश, दया सिंह ने पहला कार्ड भगवान गणेशजी को दिया

– शुरू हो जाएंगे आमंत्रण कार्ड वितरण

–  प्रदेशभर में बांटे जाएंगे कार्ड
– 15 वर्षों से निकाली जा रही भोले बाबा की बारात
– हर साल कार्ड वितरण से पहले श्रीगणेश भगवान और हनुमान जी को भेंट की जाती है आमंत्रण कार्ड

भिलाई। आमंत्रण कार्ड का श्रीगणेश हो गया है। हम बात कर रहे हैं भोले बाबा की बारात का आमंत्रण कार्ड का। जिसका पहला कार्ड सेक्टर-5 स्थित श्रीगणेश मंदिर में सौंपा गया।

वहीं हनुमान मंदिर सेक्टर-9 में भी हनुमान जी को कार्ड भेंट किया। ताकि आयोजन सफल हो और भगवान की कृपा आयोजन पर बरसे। बोल बम एवं सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष व भाजपा पार्षद दया सिंह ने बताया कि,

प्रथम निमंत्रण श्रीगणेश और हनुमान जी को चला गया है। हर वर्ष आमंत्रण कार्ड देने से पहले श्रीगणेश और हनुमान जी को प्रथम आमंत्रण भेजा जाता है। उनकी कृपा से सभी को सुख-चैन शांति है। उनके आशीर्वाद के बगैर इतना बड़ा आयोजन संभव नहीं है।

18 फरवरी को निकलेगी भोले बाबा की बारात

भिलाइयंस का इंतजार खत्म होने वाला है। भोले बाबा की बारात निकलने वाली है। हर साल की तरह इस साल भी भिलाई में यह आयोजन खास होने वाला है।

18 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर यह आयोजन होने जा रहा है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की ओर से लगातार महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की बारात निकाली जाती है।

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, आयोजन को लेकर तैयारी जबरदस्त चल रही है। बारात इंदिरा नगर हथखोज से सुबह 11.30 बजे से निकलेगी। बारात का स्वागत रात 8.30 बजे किया जाएगा।

केरल और आंध्रप्रदेश की झांकी होगी विशेष

हर बार की तरह इस बार भी केरल और आंधप्रदेश की झांकी विशेष होगी। केरल की झांकी में हनुमान भगवान का विशाल रूप देखने को मिलेगा। हंश पक्षी नृत्य डांस होगा।

यह 12 लोगों द्वारा किया जाएगा। शिव भगवान बूढ़ा नृत्य 10 टीमों द्वारा किया जाएगा। शिव बारात भूत पिशाच की 12 टीमें रहेंगी। वहीं आंधप्रदेश की झांकी भी खास होने वाली है।

श्रीकाकुलम नवदुर्गा अधोरत लोकनृत्य के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति महादेव आर्ट ग्रुप हरियाणा, अघोर शमशान महाकाल की विशेष प्रस्तुति होगी।

16 फरवरी 2023 गुरुवार को संगीत संध्या

बाबा की बारात से पहले भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। न्यू खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन भिलाई में यह आयोजन किया जाएगा। इस बार महाबारात में हरियाणा सिरसा के रामू राजस्थानी (मलंग पागल बाबा जी) की विशेष प्रस्तुति होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: