Homeछत्तीसगढज्वेलरी शॉप में चोरी के आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधिकारी ने किया खुलासा.......

ज्वेलरी शॉप में चोरी के आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधिकारी ने किया खुलासा…….

महासमुंद। एसपी धर्मेन्द्र सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी प्रतिभा चंद्रा द्वारा थाना बागबाहरा क्षेत्र में चोरी के अपराधों पर रोकथाम एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में बी. एल. ज्वेलर्स बागबाहरा के संचालक प्रार्थी जयकृष्ण सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के एनएच 353 मेन रोड बागबाहरा ‍स्थित बी.एल.ज्वेलर्स ज्वेलरी दुकान में एक व्यक्ति द्वारा दुकान में बैठे उनके पिताजी को बातों में उलझाकर कुल 28 नग सोने के आभूषण(वजन करीब 35 ग्राम) एवं 05 नग चांदी के ताबीज कुल कीमती 207350 रूपये को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है. जिस रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 23/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रार्थी द्वारा बाद में बताया गया कि प्रार्थी के ज्वेलरी दुकान से 17 जोडी चांदी की पायलें वजन 550 ग्राम कीमती करीब 41000 रूपये को भी चोरी कर ले गया है।

घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मागदर्शन में थाना एवं सायबर सेल की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी के दुकान एवं बागबाहरा के अन्य दुकानों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा को चेक किया गया

जिसमें संदेही व्यक्ति का पता चलने पर उक्त व्यक्ति को थाना बागबाहरा एवं सायबर सेल के माध्यम से पता तलाश किया गया। मुखबिर द्वारा पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम मेंहदी हुसैन पिता साफुर हुसैन उम्र 33 वर्ष निवासी धोबीपारा थाना खरियार रोड जिला नुआपाडा (उडिसा) का रहने वाला है,

तत्काल टीम उसके बारे में पता करती एवं पीछा करती गई ,जो उक्त संदेही एवं उसके साथी को कोरबा से पकड़कर पूछताछ किया गया और हिरासत में लेकर थाना बागबाहरा लाया गया।

आरोपियों का नाम – 1. मेंहदी हुसैन पिता साफर हुसैन उम्र 33 वर्ष निवासी धोबीपारा थाना खरियार रोड जिला नुआपाडा (उडिसा) 02. हैदर अली पिता अफरम अली उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं 13 धोबीपारा थाना खरियार रोड जिला नुआपाडा (उडिसा)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: