Homeछत्तीसगढपुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद.....

पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद…..

पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

सम्यक नाहटा, दंतेवाड़ा : जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। करीब 40 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग गए ।

हालांकि, मौके से जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया है। बीती सुबह करीब 7 बजे मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ थमने के बाद जवान दिनभर इलाके की सर्चिंग करते रहे। वहीं देर शाम जिला मुख्यालय लौटे हैं।

सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियो पर की ताबड़तोड़ गोलीबारी

जानकारी के मुताबिक, जवानों को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली की मंगनार, गुफा और कोहबेड़ा के बोर्डर इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।

मुखबिर की इसी सूचना के बाद दंतेवाड़ा से डीआरजी और सीआरपीएफ 195 बटालियन की संयुक्त टुकड़ी को मौके के लिए रवाना किया गया था। जवानों ने माओवादियों को घेर लिया था। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी भी हुई। हालांकि, जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग निकले।

मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद

जिसके बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की। सुरक्षाबलों ने माओवादियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया। मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किए गए। जिसमें नक्सलियों के दैनिक उपयोग का सामान, तार, बैटरी, बारूद समेत अन्य विस्फोटक सामान हैं। दंतेवाड़ा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि,

माओवादियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई है। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई वह माओवादियों का कोर इलाका है। मुठभेड़ के बाद सारे जवान सुरक्षित लौट आए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: