HomeBREAKING NEWSगैस कटर से शटर काटकर एटीएम में सेंधमारी करते 3 आरोपी रंगे...

गैस कटर से शटर काटकर एटीएम में सेंधमारी करते 3 आरोपी रंगे हाथ धरे गए

▪️एटीएम व बैंक में गैस कटर से सेंधमारी करने वाला अर्न्तराज्यीय गैंग सपड़ाया ।

▪️दुर्ग पुलिस की कुम्हारी टीम ने रात्रि गश्त के दौरान गिरोह को पकड़ने में पाई सफलता ।

▪️गैस कटर से शटर काटकर एटीएम में सेंधमारी करते रंगे हाथों पकड़े गये ।

▪️बालाघाट (मध्यप्रदेश) गिरोह के 03 आरोपियों को पकड़ा गया ।

▪️पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग व्दारा टीम को तत्काल 10000/- नगद पुरस्कार कीघोषणा की गयी।

▪️मंहगी रेसिंग मोटर सायकल से देते थे घटना को अंजाम ।

▪️दुर्ग – रायपुर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को बनाये थे निशाना ।
▪️आरोपी हनी शिव एवं 02 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार ।

देखिए वीडियो 

▪️पुलिस ने तत्परता से एटीएम में 11 लाख 48 हजार 500 रूपये को बड़ी चोरी से बचाया गया।

जिले में स्थित बैंक, एटीएम एवं अन्य व्यवसायिक परिसरों की प्रतिदिन लगातार रात्रि एवं प्रातः गश्त के दौरान सघन चेकिंग एवं जांच किये जाने हेतु डॉ. अभिषेक पल्लव, भापुसे, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों का पालन किये जाने के पूर्व श्री संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग, श्री आशीष बंछोर, नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी एवं अन्य राजपत्रित अधिकारियों व्दारा रात्रि एवं प्रातः गश्त को ब्रीफिंग कर रवाना किया जा रहा है । दिनांक 21-22.03.2023 की दरम्यानी रात में दो अपचारी बालक एवं एक आरोपी द्वारा अपने साथ गैस कटर लोहे के राड अन्य औजार लेकर बालाघाट मध्यप्रदेश से बिना नम्बर पल्सर गाड़ी में आकर कुम्हारी जी०ई० रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम रूम में प्रवेश कर एटीएम में रखे 11 लाख 48 हजार 500 रूपये को एटीएम तोडकर चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था, इसी दौरान थाना कुम्हारी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मौके पर तत्काल पहुचकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर हिरासत में लिया गया एवं बड़ी घटना को कुम्हारी पुलिस की सूझ बूझ से रोका गया। उक्त आरोपियों द्वारा क्षेत्र में घूम-घूम कर पूर्व में अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, आरोपियो से सघन पूछताछ की जा रही है। इस वारदात को रोकने पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु बघेल थाना कुम्हारी, सउनि मानसिंह सोनवानी, सउनि अजय सिंह, आरक्षक 773 राजकुमार सिंह, आरक्षक 121 देवप्रकाश वर्मा, चालक आरक्षक 553 यशंवत साहू, का सराहनीय कार्य रहा है।

आरोपी- हनी शिव पिता मुकेश शिव उम्र 19 साल पता ग्राम उकवा पोस्ट सोनपुरी बईहर जिला बालाघाट मध्यप्रदेश
02 अपचारी बालक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: