Google search engine
Homeछत्तीसगढफार्मेसी डिप्लोमा और डिग्री के फर्जीवाड़े का खुलासा, रायपुर पुलिस ने किया...

फार्मेसी डिप्लोमा और डिग्री के फर्जीवाड़े का खुलासा, रायपुर पुलिस ने किया 3 को अरेस्ट…..

सम्यक नाहटा, रायपुर। फार्मेसी डिप्लोमा और डिग्री के फर्जीवाड़े मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी डॉ. श्रीकांत राजिम वाले, छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया

कि फार्मेसी डिप्लोमा अथवा डिग्री प्राप्त करने वाले कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउसिंल रायपुर आनंद नगर में पंजीयन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करते है, जिस पर उसका पंजीयन विधिवत् किया जाता है, इसके पश्चात् मेडिकल स्टोर्स संचालित करने हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लायसेंस प्रदाय किया जाता है।

सन् 2021 एवं 2022 में फार्मसी डिप्लोमा/ डिग्री को पंजीयन हेतु कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे आवेदन पत्रो से संलग्न फार्मेसी डिप्लोमा/डिग्री की जांच कराया गया।

जांच के दौरान सनराईस युनिवर्सिटी बैगाड राजपुर राजस्थान से रमाकांत निषाद, शीतल कुमार महार, संजय कुशवाहा, सूरज कुमार अग्रवाल, ओ.पी.जे.एस युनिवर्सिटी चुरू राजस्थान से चन्द्रेश कुमार साहू, डामेश्वर कुमार साहू, श्रीधर युनिवर्सिटी पिलानी राजस्थान से रविन्द्र कुमार साहू, स्वामी विवेकानंद युनिवर्सिटी सागर म.प्र. से खेम लाल धीवर के फार्मेसी डिप्लोमा छत्तीसगढ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के समक्ष आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये। उत्तर प्रदेश फार्मेसी कांउसिल लखनउ से रविन्द्र कुमार द्वारा फर्जी काउंसिल मे पंजीयन की प्रमाण पत्र के साथ एनओसी प्रमाण पत्र हेतु प्रस्तुत करना पाया गया।

इसके साथ ही राजस्थान फार्मेसी काउंसिल जयपुर, सत्य साई युनिवर्सिटी सिहोर मध्य प्रदेश, मोनाद युनिवर्सिटी हापुर उ.प्र., जे.एस.युनिवर्सिटी शिकोटाबाद फिरोजाबाद उ.प्र. के नाम से फर्जी प्रमाण पत्र जारी कराया गया है। इसी प्रकार अन्य आरोपियों द्वारा भी फर्जी प्रमाण पत्र को छत्तीसगढ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के समक्ष छल व बेईमानी पूर्वक अपने फायदे के लिए षडयंत्र पूर्वक आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना पाया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमाक 144/23 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूर्व में प्रकरण में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी करते हुए

टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में अन्य 03 आरोपी मनोज चक्रधारी, द्वारिका प्रसाद वर्मा एवं खकन कुमार विश्वास को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज जप्त कर कार्यवाही किया गया है। प्रकरण में अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी

01. मनोज चक्रधारी पिता लच्छु राम चक्रधारी उम्र 24 साल निवासी कोरगांव थाना बिसरामपुरी जिला कोण्डागांव हाल पता ग्राम चिपावन्ड जिला कोण्डागांव।

02. द्वारिका प्रसाद वर्मा पिता भुखउ राम वर्मा उम्र 52 साल निवासी ग्राम कठिया पो.आ. खौली थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

03. खकन कुमार विश्वास पिता स्व. श्री कृष्णचंद विश्वास उम्र 48 साल निवासी खरसिया थाना खरसिया रायगढ़।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments