Homeछत्तीसगढसूरजपुर : रावेन्द्र ने मछली बीज बेचकर कमाये 4.50 लाख रुपये.....

सूरजपुर : रावेन्द्र ने मछली बीज बेचकर कमाये 4.50 लाख रुपये…..

सूरजपुर : रावेन्द्र ने मछली बीज बेचकर कमाये 4.50 लाख रुपये

OFFICE DESK : मत्स्य कृषक रावेन्द्र सिंह पिता संपत सिंह ग्राम पंचायत केंवरा पोस्ट भैयाथान जिला सूरजपुर का निवासी है। जो पिछले 8 वर्षों से निरंतर मछली बीज उत्पादन का कार्य कर है।

रावेन्द्र ने मछली बीज बेचकर कमाये 4.50 लाख रुपये

उन्होंने अपने निजी भूमि पर तीन तालाब का निर्माण कराया है। उसमें से एक तालाब मनरेगा तथा दो अन्य तालाबों का निर्माण मत्स्य पालन विभाग के सहयोग बनवाया है।

उन्हें वर्ष 2022-23 जून-जुलाई में विभागीय स्पान संवर्धन योजना अन्तर्गत निशुल्क 25 लाख मत्स्य बीज मत्स्य विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया तथा उन्होंने स्वयं के खर्च से लगभग 30 हजार का 50 लाख मत्स्य बीज फैजाबाद उत्तर प्रदेश से लाये।

रावेन्द्र ने मछली बीज बेचकर कमाये 4.50 लाख रुपये

जिसका संवर्धन कर फिंगर साईज तैयार करके अपने क्षेत्र के विक्रय कर लगभग 4.50 लाख का शुद्ध आय प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि मत्स्य बीज उत्पादन का कार्य जून-जुलाई से अक्टूबर-नवम्बर के मध्य होता है। तैयार किये गये मत्स्य बीज का विक्रय जिले के साथ-साथ कोरिया, सरगुजा के किसान भाइयों को भी किया जाता है।

रावेन्द्र ने मछली बीज बेचकर कमाये 4.50 लाख रुपये

मछली बीज का उत्पादन आमदनी का बहुत अच्छा स्त्रोत है, भविष्य में इसे और वृहद रूप में करने की योजना है। मत्स्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन, आवश्यक दिशा निर्देष तथा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाता है। इसके लिए उन्होंने मत्स्य विभाग, जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: