Homeछत्तीसगढबेमेतरा : गोबर बेचकर कांति यादव को हुआ 225360 रुपये का आय.....

बेमेतरा : गोबर बेचकर कांति यादव को हुआ 225360 रुपये का आय…..

बेमेतरा : गोबर बेचकर कांति यादव को हुआ 225360 रुपये का आय

बेमेतरा : प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप गोधन न्याय योजना से आज लोगों की दिशा और दशा दोनों बदल रही है। इस योजना से जुड़कर महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ आर्थिक रूप से सक्षम होने का अवसर मिला है।

कल तक जो ग्रामीण महिलाएं सिर्फ घर के चूल्हा-चौका तक सीमित थी आज वे सुचारू रूप से गृहस्थ चलाते हुए स्वयं तो सक्षम हुए बल्कि परिवार के लिए भी संबल बनी हुई है।

ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है विकासखण्ड साजा के ग्राम मौहाभाठा में जहां श्रीमती कांति यादव ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचकर आय प्राप्त कर रही है। उन्होने बताया कि उनके पति जगराखन यादव ग्राम मौहाभाठा में चरवाही का कार्य करते है एवं उसका परिवार भूमिहीन है।

कांति ने बताया कि घर का भरण पोषण चरवाही से प्राप्त बरवाही एवं धान से होता है जिससे जीवन यापन करने में बहुत समस्या होती है। ग्राम मौहाभाठा में गौठान निर्माण होने के पश्चात् एवं गोबर खरीदी की शुरुआत होने से अब तक कुल 112680 किलोग्राम गोबर बेचकर कुल 225360 रुपये आय प्राप्त हुआ है,

जिससे हमारे घर का भरण-पोषण सुचारु रूप से चल रहा है और घर की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने में उपयोग कर रहे हैं। इस राशि से हमने 2 एकड़ भूमि अधिया लेकर कृषि कार्य भी करने लगे हैं। इस प्रकार हमें गोबर बेचने से रोजगार प्राप्त हुआ है एवं हमारा परिवार स्वावलंबी बन गया है। कांति यादव ने गोधन न्याय योजना संचालन के लिए और प्रदेश के लोगों को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments