Homeछत्तीसगढरायपुर : अंतागढ़ में रानी दुर्गावती, गुंडाधुर और वीर गैंद सिंह की...

रायपुर : अंतागढ़ में रानी दुर्गावती, गुंडाधुर और वीर गैंद सिंह की मूर्ति का उद्योग मंत्री लखमा ने किया अनावरण….

रायपुर : अंतागढ़ में रानी दुर्गावती, गुंडाधुर और वीर गैंद सिंह की मूर्ति का उद्योग मंत्री लखमा ने किया अनावरण

रायपुर : उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज कांकेर जिले के अंतागढ़ के मद्रासी पारा आमाबेड़ा चौक में वीरांगना रानी दुर्गावती, शहीद गुंडाधुर एवं शहीद वीर गैंद सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री अनूप नाग और राज्य योजना आयोग के सदस्य क्रांति नाग विशेष रूप से उपस्थित थी।

मंत्री लखमा ने इस दौरान कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती सरीखे महान देशभक्तों का स्मरण करते ही मन में रोमांच भर जाता है। रानी दुर्गावती के रास्ते पर चलकर जीवन में देश की मिट्टी के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने का जज्बा लेकर कार्य करने का प्रण हम सभी लोगों को अवश्य लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती न सिर्फ आदिवासी समाज बल्कि पूरे राष्ट्र का गौरव हैं। उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों में देश की मिट्टी के प्रति प्रेम एवं समर्पण के भाव के साथ जीवन में अपने कर्तव्यों का सहज निर्वहन करने के भावना की सराहना भी की।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं शासकीय अधिकारी-कर्मचारी तथा ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments