Homeछत्तीसगढCG CRIME : बेटी से झगड़ने को मना किया तो, घरजमाई दामाद...

CG CRIME : बेटी से झगड़ने को मना किया तो, घरजमाई दामाद ने किया ससुर का कत्ल….

CG CRIME : बेटी से झगड़ने को मना किया तो, घरजमाई दामाद ने किया ससुर का कत्ल…

CG NEWS : बड़गांव पुलिस थाना क्षेत्र में दामाद द्वारा ससुर की हत्या करने का मामला सामने आया है. बेटी-दामाद को विवाद करने मना करने पर घर जमाई रह रहे दामाद ने ससुर की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला बड़गांव थाना क्षेत्र का है.

बड़गांव थाना के ग्राम ताड़हूर में स्कूल पारा निवासी मंगतूराम उसेंडी अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था. इसी दौरान मंगतूराम का ससुर मनकूराम नुरूटी ने उसे विवाद करने मना किया. ससुर ने कहा था कि हमेशा लड़ाई झगड़ा करते हो, मेरे घर से निकल जाओ. यह बात दामाद को नगवार गुजरी और उसने पास में ही रखे कुल्हाड़ी से ससुर के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिया.

हमले में ससुर वहीं लहू लुहान होकर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद बच्चे ने तत्काल घटना की सूचना अपने मामा को दी. परिवार के लोग भी फौरन वहां पहुंचे और लहू लुहान पड़े बुजुर्ग को उठाया. तब तक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने तत्काल बड़गांव पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

हत्यारे दामाद मंगतूराम उसेंडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments