Homeछत्तीसगढएथेनॉल प्लांट के विरोध में फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, कलेक्टोरेट में किया...

एथेनॉल प्लांट के विरोध में फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, कलेक्टोरेट में किया जोरदार प्रदर्शन…..

एथेनॉल प्लांट के विरोध में फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, कलेक्टोरेट में किया जोरदार प्रदर्शन…

रायपुर। राजधानी रायपुर के समीप आरंग विधानसभा क्षेत्र में एथेनाल प्लांट लगाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को रायपुर कलेक्टर ऑफिस के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि एथेनॉल प्लांट के निर्माण से इलाके में प्रदूषण बढ़ जाएगा.

आरंग जनपद पंचायत के ग्राम संडी से लगभग 400 ग्रामीण तीन से चार बसों के जरिए राजधानी पहुंचे थे. ग्राम पंचायत द्वारा फर्जी ग्राम सभा कर NOC देने का आरोप लगाया. कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने वाले ग्रामीणों का कहना है कि एथेनॉल प्लांट के निर्माण से ग्रामीण इलाके में प्रदूषण बढ़ेगा.

मीडिया से चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि आरंग के संडी में कैमिकल फैक्ट्री एथेनॉल का प्लांट विरोध कर रहे हैं. प्लांट लगने से पर्यावरण के साथ मानव जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ेगा. यही नहीं जिस जगह में प्लांट लगा रहे हैं, वह दो फसली व सींचित जमीन है. इसके अलावा 20 से 30 हजार की आबादी प्रदूषण से प्रभावित होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments