Homeछत्तीसगढचोरो का आतंक : सुने मकान में कीमती सामान नहीं मिला तो...

चोरो का आतंक : सुने मकान में कीमती सामान नहीं मिला तो चोर घरेलु सामान लेकर हुए चम्पत, चार गिरफ्तार

चोरो का आतंक : सुने मकान में कीमती सामान नहीं मिला तो चोर घरेलु सामान लेकर हुए चम्पत, चार गिरफ्तार

रायपुर : राजधानी रायपुर में एक सूने मकान में चोरी की घटना सामने आई है। चोर को उस घर में चोरी करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा।

शातिर चोर घर से लगे पेड़ के सहारे घर में घुस गए। इतना ही नहीं, चोरी के लिए कीमती सामने नहीं मिलने पर चोर रसोई चूल्हा, सिलेंडर और टीवी के साथ रिसीवर लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्रार्थी पुरुषोत्तम करियारे ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि ग्राम सांकरा धरसींवा निवासी है। वह 26 अगस्त को परिवार के साथ घर से बाहर गया हुआ था। प्रार्थी जब 3 सितंबर को शाम 6 बजे अपने गांव पहुंचा। इस दौरान उसने घर का मुख्य दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर गया।

उसने देखा कि आलमारी का ताला टूटा हुआ था, सामान बिखरा पड़ा था, कमरे अंदर लगा टीवी के साथ रिशिवर, चूल्हा, गैस सिलेंडर और मिट्टी का गुल्लक नही था। कोई अज्ञात चोर चोरी करके फरार हो गया था। उसने बताया कि चोर घर से लगे पेड़ के सहारे घर अंदर आया था।

घटना के सूचना मिलने पर धरसींवा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की खोजबीन शुरू की। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों देखें। इसके साथ ही मुखबिर भी लगाए गए।

इसी दौरान पुलिस को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के बारे जानकारी मिली। इस दौरान उन्होंने धरसींवा निवासी 2 नाबालिग को पकड़ा। मामले में पूछताछ करने पर उसने चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। इसके साथ ही चोरी की सामान  को अजय देवांगन और राजेश दिवाकर को बेचना भी बताया

धरसींवा थाना पुलिस ने चोरी की सामान  खरीदने वाले  आरोपी अजय देवांगन और राजेश दिवाकर को भी धारा 411 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

चारो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की टीवी के साथ रिसिवर, 3 नग गैस सिलेंडर जब्त कर किया गया है। मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: