ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, पति, सास और ननंद गिरफ्तार
कोरबा : कोरबा जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. एक विवाहिता को ससुराल वालों से मिली प्रताड़ना इतनी भारी पड़ गई कि वह आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो गई। पुलिस ने इस मामले में ससुराल पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पिछले माह कोतवाली कोरबा के मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रिहायशी इलाके में आत्महत्या की घटना हुई थी, जिसमें लक्ष्मीन चौहान ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।
हालत बिगड़ने पर महिला को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में ससुराल पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मानिकपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान महिला को प्रताड़ित करने की बात सामने आई थी. इस आधार पर पति लखन चौहान, सास मांगलिक चौहान और ननद अनीशा को गिरफ्तार कर लिया गया है।