सड़क दुर्घटना में HDFC के डिप्टी बैंक मैनेजर की मौत,अज्ञात वाहन ठोकर मारकर हुआ फरार…
OFFICE DESK : स्तर कोंडागाँव में एचडीएफसी बैंक के डिप्टी मैनेजर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि यहाँ एनएच 30 में जोबा में पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार एचडीएफसी बैंक के डिप्टी मैनेजर को अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अनंत सिंह चौहान बताया जा है,जो नारायणपुर का रहने वाला था। जो कोंडागांव एचडीएफसी बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर पदस्थ थे…इधर सूचना मिलते ही कोंडागाँव कोतवाली पुलिस मौके पहुँचकर मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं अज्ञात वाहन की तलाश पुलिस कर रही है…
I know this web page presents quality based articles and other material, is there any other web site which offers these information in quality? http://Forum.Vkmoravia.cz/profile.php?id=853221