Homeछत्तीसगढजगदलपुर से तोंगपाल छिंदगढ़ सुकमा एनएच मार्ग की हालत ऐसे हैं कि...

जगदलपुर से तोंगपाल छिंदगढ़ सुकमा एनएच मार्ग की हालत ऐसे हैं कि कोई अधिकारियों को नही दिखता है…

जगदलपुर से तोंगपाल छिंदगढ़ सुकमा एनएच मार्ग की हालत ऐसे हैं कि कोई अधिकारियों को नही दिखता है।

सुकमा। जगदलपुर से सुकमा रोड इतना ख़राब है कि आये दिन दुर्घटना होता रहता है जबकि सुकमा से जगदलपुर और जगदलपुर से सुकमा आना जाना हर विभागों के अधिकारियों व बड़े बड़े ठीकेदारो को लेकिन कोई अधिकारी कामयाब नही किसी को रोड़ पर का ध्यान नही है

वही पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश को देखा जाए वहां के अधिकारी कितने ईमानदार है वहा के एनएच रोड़ देख कर सीखना चाहिए छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारियों को कैसे एनएच रोड़ रहता है वही आज छिन्दगढ मुख्यमंत्री आ रहे है,तो सड़कों पर रेती डाला गया।छिन्दगढ से तोगंपाल तक का सड़क पर रेती से मरम्मत चालू ,सड़क का हालात भूपेश आया

तो सड़क पर बरोसा है, भूपेश गया तो फिर सड़क मे गढ्ढा है ये रोड हाईवे 30 का है विगत वर्षो से छिन्दगढ़ ब्लाक मुख्यालय से आगे तोगपाल तक सड़क का हालात अन्तिम सांस ले रहा है,वाह रे प्रशासन! हाईवे सड़क मे आवागमन करने के लिए आम लोगो को जान जोखिम मे डाल कर हर रोज चलना पड़ता है

तब कोई सड़क बनाने की चिन्ता नही है,मूख्यमंत्री का आगमन हो रहा है उनसे बचने के लिए सड़क को अधिकारी रोड के ऊपर खडा होकर काम करवा रहे है ,इससे साबित होता है कि हर दिन इस रोड मे चलने वाले आम नागरिको के लिए इस रोड मे दुर्घटना होने का शासन प्रशासन ने कोई चिन्ता नही है,

वाह रे भूपेश सरकार अब समझ मे आया है ये भूपेश है तो बरोसा है, नही बल्कि भूपेश आया तो सड़क पर गढ्ढा नही है, चला गया तो फिर गढ्ढा है, ये तस्वीर देख सकते है कल का है जहाँ छिन्दगढ होते आगे जा रहे थे तो सड़क मे हुआ बड़े बड़े गढ्ढे को रेती से लिपा पोती कर रहे थे, वाह रे प्रशासन, मुख्यमंत्री छिन्दगढ मे आने वाले है

तो रोड की मरम्मत के लिए होश आया, आये दिन इस सड़क मे जान जोखिम मे डाल कर आम जनता चलते है तब सो रहे थे,मुख्यमंत्री आ रहे है तो रेती डाल कर क्या साबित करना चाहते है, इससे ये साबित होता है कि सुकमा जिले के अधिकारियों का माना मनी काम है आम जानता के लिए नही है अधिकारी राज्य सरकार के लिए काम करते हैं

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. I think this is one of the so much significant information for me.
    And i am happy reading your article. However
    wanna remark on few basic issues, The website taste is great, the
    articles is in reality great : D. Good activity, cheers [url=https://sites.google.com/view/stmracing/%E0%B8%AB%E0%B8%99%E0%B8%B2%E0%B9%81%E0%B8%A3%E0%B8%81]ท่อไอเสียรถยนต์[/url]

    ไส้ท่อไอเสีย

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: