भाजपा पर सैलजा के नाम फर्जी पत्र जारी करने की थाने में शिकायत
रायपुर : चुनाव में कांग्रेस पार्टी का नुक़सान करने की दृष्टि से दुष्प्रचार करने एक फ़र्ज़ी पत्र जारी करने को लेकर सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीसीसी महासचिव मलकीत सिंह गैदू ने थानेदार के नाम पत्र में कहा है कि अभी अभी हमारे संज्ञान में आया है
कि कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा के फ़र्ज़ी लेटरहेड पर एक फ़र्ज़ी पत्र सोशल मीडिया पर प्रसारित और प्रचारित किया जा रहा है।
यह पत्र तथाकथित रूप से पार्टी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखना बताया जा रहा है।
इसमें चुनाव के परिणामों को लेकर एक मनगढंत आकलन किया गया है और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नाम से भी दुष्प्रचार किया जा रहा है।
हमें शक है कि यह कारनामा भाजपा के नेताओं और पार्टी का चुनाव प्रचार संभाल रही कंपनी ‘वराहे’ ने ही अंजाम दिया गया है,
क्योंकि इस तरह के कुत्सित प्रयास और हथकंडे भाजपा ही अपनाती रही है।
पिछले चुनाव में भी भाजपा के नेताओं की ओर से ऐसा ही एक फ़र्जी पत्र मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए जारी किया गया था