HomeBREAKING NEWSबूथ कमेटियों को दिए गए प्रबंधन के गुर…

बूथ कमेटियों को दिए गए प्रबंधन के गुर…

बूथ कमेटियों को दिए गए प्रबंधन के गुर

रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में शामिल कमेटियों के सदस्य जुटे

कांग्रेस भवन में ली गई बैठक

गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सम्मिलित बूथ कमेटियों को प्रबंधन के गुर बताए गए।

कांग्रेस भवन में रायपुर के पूर्व उप महापौर व वरिष्ठ नेता गजराज पगारिया तथा जगदलपुर के निवर्तमान विधायक व रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त कांग्रेस पर्यवेक्षक रेखचंद जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जगदलपुर के पूर्व पार्षद गौरनाथ नाग ने मतदान के दौरान पोलिंग बूथ में की जाने वाली तैयारियों की जानकारी दी।

पूर्व महापौर व वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे ने भी जानकारी दी। रेखचंद जैन ने बूथ की मजबूती के लिए कांग्रेस के पक्ष में अधिकतम मतदान कराने का आग्रह किया।

कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, भूपेश है तो भरोसा है जैसे नारे जैन ने लगवाए।

बाजार क्षेत्र में किया सघन संपर्क, कांग्रेस के लिए वोट मांगा

मतदान के एक दिन पहले जैन ने कांग्रेस जनों व सहयोगियों के साथ रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया।

उन्होने कांग्रेस के लिए वोट मांगते अनेक स्थानों पर कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की गति बनाए रखने के लिए कांग्रेस को जिताना अत्यंत जरूरी है।

भाजपा की कथनी- करनी को जनता देख- सुन रही है। इस दौरान जैन के साथ रायपुर दक्षिण के पूर्व विधायक प्रत्याशी कन्हैयालाल अग्रवाल, सुरेश ठाकुर, कमलेश नत्थानी, सुरेश बाफना,

गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया आदि मौजूद थे। देर शाम तक बाजार में संपर्क करने के पश्चात जैन ने कांग्रेस भवन पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेसजनों मदन तालेड़ा, रियाज खान आदि से मन्त्रणा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: