बस्तर ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों को बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने दिया लाखों की सौगात
बस्तर :- बस्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत के बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत तालुर में बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल के पहुंचने पर ग्राम वासियों के द्वारा बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया
तालुर वासियों को मिली बड़ी सौगात बस्तर विधायक बघेल के द्वारा आज ग्राम पंचायत तालुर को बड़ी सौगात देते हुए सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख,, रंगमंच हेतु 3 लाख 50 हजार, नाट सीखने वालों के लिए 1लाख एवं बेंड बाजा के लिए 50 हजार देने की घोषणा की गईं
ग्राम पंचायत सेमलनार के आश्रित गांव बेसरापाल में विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल के पहुंचने पश्चात ग्रामीण जन के द्वारा बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया
मां गंगादेई मंदिर बेसरापाल मे स्थित विधायक लखेश्वर बघेल ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति सुख समृद्धि की कामना की
बस्तर विधायक के निर्देश अनुसार एवं उनके कार्यशैलीयों से आज कोकामुंडा बस्तर से बेसरापाल पहुंच मार्ग सड़क जल्द बनेगी विधायक बस्तर बघेल ग्रामीणों की मांग पर कोका मुंडा बस्तर से बेसरापाल सड़क निर्माण जल्द शुरू होगा
बस्तर विधायक द्वारा बेसरापाल के ग्राम वासियों को मिली बड़ी सौगात मां गंगादेई माता पुजारी के मांग पर विधायक बघेल ने गुड़ी के आहता निर्माण हेतु
2 लाख की घोषणा की साथ हीं सेमलनार के तिरंता माता देव गुड़ी हेतु 2 लाख 50 हजार की घोषणा की एवं बावड़ी माता गुड़ी गड़बड़गुडा पारा के लिए 2 लाख 50 हजार की घोषणा की
इस दौरान बालेश दुबे, मानसिंह कवासी, नरसिह नागेश, रामया राम मौर्य, नवीन शुक्ला,जितेन्द्र तिवारी,तुलसीराम ठाकुर, रूपसाय, सेमलनार सरपँच ख़ेमेश्वरी कश्यप,
जीवन ठाकुर,योगेंद्र मौर्य, लखन बघेल, ओम पानीग्राहीं, नीलमबर विसाई,कमलू राम, कमलोचन कश्यप,सुखराम मौर्य अस्तुराम,लखेश्वर कश्यप ,हिरदय ठाकुर, शम्भूनाथ कश्यप,चुमनलाल एवं समस्त कार्यकर्त्तागण मौजूद रहे