Homeबस्तरजगदलपुरबस्तर प्रवास पर पहुंचे नगरीय प्रशासन व विकास विभाग मंत्री डॉ शिवकुमार...

बस्तर प्रवास पर पहुंचे नगरीय प्रशासन व विकास विभाग मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को शहर विकास के संबंध में महापौर सफीरा साहू ने मांग पत्र सौंपा….

बस्तर प्रवास पर पहुंचे नगरीय प्रशासन व विकास विभाग मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को शहर विकास के संबंध में महापौर सफीरा साहू ने मांग पत्र सौंपा

जगदलपुर :- जगदलपुर शहर विकास के कार्य योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए महापौर की मांग पर नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने सहमति देकर सर विकास के लिए राशि देने की मांग पर अपनी सहमति दिया ।

महापौर सफीरा साहू ने बताया जगदलपुर शहर विकास के लिए नगरीय प्रशासन व विकास विभाग मंत्री से शहर में गंदे पानी की निकासी के के लिए नाला निर्माण ,

सर्व समाज मांगलिक भवन ,निगम आधिपत्य के शहर के सड़कों का निर्माण कार्य संबंधी राशि ,व निगम स्वच्छता विभाग के लिए व अन्य मांगों पर मंत्री को मांग पत्र सौंपा गया है

जिसपर नगरीय प्रशासन व विकास विभाग मंत्री जी ने जगदलपुर विकास के लिए रखी गई मांग कर जल्द पूरा करने की बात कही

इस दौरान पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव ,राजस्व सभापति राजेश राय ,आयुक्त दिनेश कुमार नाग उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: