शहर के पालिका बाजार परिसर में सी मार्ट का अवलोकन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी पीएल पुनिया नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ,सह प्रभारी चंदन यादव के द्वारा किया गया ।
जगदलपुर :- जिसमें सांसद दीपक बैज,बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ,चित्रकूट विधायक राजमन बेंजाम ,क्रेडा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार ,महापौर सफिरा साहू ,बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ,निगम अध्यक्ष कविता साहू साथ उपस्थित थे
सी मार्ट का अवलोकन करते छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ,मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने बस्तर आर्ट से निर्मित मेटल से किए गए वर्क ,बस्तर के निर्मित उत्पादन ,
व बस्तर के स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा स्वनिर्मित उत्पादन व कला का जमकर प्रशंसा करते हुए सामानों का क्रय कर उसका भुगतान भी किया ।