Homeबस्तरजगदलपुरभूमि मुआवजा मिलने से खुश भेजापदर के बीस ग्रामीणों ने संसदीय सचिव...

भूमि मुआवजा मिलने से खुश भेजापदर के बीस ग्रामीणों ने संसदीय सचिव रेखचंद जैन के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश किया….

भूमि मुआवजा मिलने से खुश भेजापदर के बीस ग्रामीणों ने संसदीय सचिव रेखचंद जैन के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश किया

जगदलपुर :- कांग्रेस प्रवेश पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सभी ग्रामीणों का मूंह मीठा कराकर धनतेरस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

2013 में इंद्रावती नदी पर बने पुल के भूमि अधिग्रहण का 2022 में संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से मिले मुआवजे से खुश होकर ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश

ग्राम भेजापदर के कांग्रेस प्रवेश करने वाले ग्रामीणों में प्रमुख रूप से शामिल रहे महेन्द्र,कुमर, जगत,विदया,कमलू, तुलाराम, नरसिंह,धनर,मोनो,बलदेव,खेमराज, श्रीमती सेवतो,मुक्ता,सोमारी,फुरनी,नीलम, निरंजन,राजू, एवं श्याम सुन्दर

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की ग्राम पंचायत भेजापदर में 2013 में इंद्रावती नदी पर बने पुल का भूमि मुआवजा नहीं मिला था

जिस पर हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जो की खुद एक किसान पुत्र हैं किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह समझते हैं उनके निर्देश पर भूमि मुआवजा प्रदान की गई है

भूमि मुआवजा राशि प्राप्त होने पर ग्रामीणों का कांग्रेस सरकार पर विश्वास कायम हुआ है और वे कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार कार्य करने के लिए आज कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं

 

कांग्रेस प्रवेश करने वाले ग्रामीणों ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से उन्हें वर्षों से अटकी हुई

मुआवजा राशि मिल गई है जिससे वे कांग्रेस सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं और कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार कार्य करेंगे

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, एमआईसी सदस्य उदयनाथ जेम्स, विक्रम डांगी, दयाराम कश्यप,

राजेश राय,पंचराज सिंग, सुशीला बघेल,लैखन बघेल, गौरनाथ नाग,हेमू उपाध्याय, अवधेश झा, कुलदीप भदौरिया,संतोष सिंह, एस नीला, धर्मेंद्र चौहान, धर्नुजय दास, महेन्द्र बघेल,शोभाराम बघेल, विक्की निषाद, इदरीश रिजवी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: