जगदलपुर : 7 से 12 नवंबर तक जगदलपुर नहीं आएगी समलेश्वरी एक्सप्रेस
जगदलपुर। समलेश्वरी एक्सप्रेस 7 से 12 नवंबर के बीच जगदलपुर तक नहीं आएगी। संबलपुर रेलखंड में चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण और सुरक्षा से संबंधित आधुनिकीकरण के कार्य को ध्यान में रखते हुए यह परिवर्तन किया गया है।
ईस्ट कोस्ट मंडल मुख्यालय विशाखापट्टनम के कमर्शियल मैनेजर एके त्रिपाठी के मुताबिक हावड़ा से चलकर जगदलपुर आने वाली समलेश्वरी 07 से लेकर 11 नवंबर तक संबलपुर में ही रोक दी जाएगी।
इसी तरह यह ट्रेन वापसी के दौरान 9 से 12 नवंबर के बीच जगदलपुर की बजाए संबलपुर से चलकर हावड़ा तक जाएगी।
त्रिपाठी ने इस अवधि के दौरान पश्चिम बंगाल तक का सफर करने वाले बस्तर और पड़ोसी प्रदेश ओडिशा के लोगों से अपील की है कि वे किए गए फेरबदल को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा आरंभ करें।