Homeबस्तरजगदलपुरविधायक चित्रकोट व अध्यक्ष बस्तर जिला कांग्रेस ने जामगांव में 60 लाख...

विधायक चित्रकोट व अध्यक्ष बस्तर जिला कांग्रेस ने जामगांव में 60 लाख व इरीकपाल में 3 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया…

विधायक चित्रकोट व अध्यक्ष बस्तर जिला कांग्रेस ने जामगांव में 60 लाख व इरीकपाल में 3 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया…

जगदलपुर / चित्रकूट :- विधायक राजमन बेंजाम व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य इन दिनों विकास की बयार लेकर विभिन्न ग्रामों में पहुँच रहे है।इसी कड़ी में आज तोकापाल ब्लॉक के ग्राम इरिकपाल में देवगुड़ी निर्माण कार्य लागत 3.00 लाख रुपये,और बास्तानार ब्लॉक के जामगांव में सिंगल विलेज नलजल प्रदाय योजना अंतर्गत 60.39 लाख के निर्माण का भूमिपूजन किया।

विधायक बेंजाम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों की विरोधी है। और आज आदिवासी हितैषी होने का ढोंग कर रही है।

भूपेश सरकार आदिवासी हितैषी है,आदिवासियों के हित में लगातार नई-नई योजनाएं बनाकर आदिवासियों को लाभ पहुचाने का काम कर रही है।इस सरकार में लगातार आदिवासी क्षेत्र में विकास कार्यों की स्वीकृत्ति मिल रही है।

भाजपा सरकार में चित्रकोट विधानसभा पिछड़ गया था लेकिन भूपेश सरकार के आते ही विकास की बयार बह रहा है।वहीं जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने कहा कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकार के विधायक रहने से बहुत लाभ मिलता है।

वर्तमान में विधायक राजमन बेंजाम के नेतृत्व में क्षेत्र विकास तेजी से हो रहा है विधानसभा स्तर के मांग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी तक पहुँचा कर विकास कार्यों का स्वीकृत्ति भी करा रहे है।

ऐसे विधायक को एक बार फिर से मौका देकर चुनाव में जीता कर नेतृत्व का मौका देना है।इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष तोकापाल कामिनी ठाकुर,बास्तानार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रशेखर ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रकाश दास,कृष्णा कश्यप,फोटका बघेल एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments