Homeबस्तरजगदलपुरकार्तिक पूर्णिमा पर 12 नवंबर को दलपत सागर में प्रज्जवलित होंगे 1...

कार्तिक पूर्णिमा पर 12 नवंबर को दलपत सागर में प्रज्जवलित होंगे 1 लाख 81 हजार दीये…..

कार्तिक पूर्णिमा पर 12 नवंबर को दलपत सागर में प्रज्जवलित होंगे 1 लाख 81 हजार दीये

जगदलपुर :- तैयारियों की समीक्षा के लिए टाउन हॉल में हुई बैठक

दलपत सागर में इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 12 नवंबर ,शनिवार को संध्या पर 1 लाख 81 हजार दीये प्रज्जवलित किए जाएंगे।

स्वच्छता ही संकल्प अभियान मे मंगलवार को इसकी तैयारियों के लिए महापौर सफीरा साहू की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव, सुषमा कश्यप , सुशीला बघेल, नगर निगम आयुक्त दिनेश नाग उपस्थित थे।

तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि दलपत सागर में चलाए गए स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को यादगार बनाने के लिए पिछले वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया था।

इसके लिए लोगों से उपयोग किए गए दीये और तेल दान में मांगा गया था। यह कार्यक्रम इतना अधिक लोकप्रिय हुआ कि 91हजार दीये जलाए गए।

पिछले वर्ष एक छोर पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया था। इस वर्ष दोनों तरफ दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। इसके लिए पिछले वर्ष की अपेक्षा दोहरे संसाधन के साथ आयोजन किया जायेगा।

जिसमें सभी की सहभागिता की अवश्यकता होगी। आज इस चर्चा में पार्षद सुषमा कश्यप ,निर्मल पानीगाही ,नरसिंह राव व योगेंद्र पांडे ,श्वेता बघेल ,ललिता राव ,नेहा धुव ने दीया ,बाती और तेल दीप उत्सव के लिए सहयोग की घोषणा किया ।

साथ ही शहर की जनता से अपील करते हुए कहा गया है कि जो भी दीपदान करना चाहता है वह शहर के नगर गुड़ी व दलपत सागर के मुख्य द्वार के पास लगे स्टाल पर दीप ,बाती व तेल दान कर सकता है । सभी के सहयोग से ही इस दीप महोत्सव को सफल बना सकते हैं ।

महापौर सफीरा साहू ने कहा कि पिछले वर्ष जगदलपुर के दलपत सागर में वृहद स्तर पर दीपोत्सव का अद्भुत और ऐतिहासिक आयोजन जनसहयोग से हुआ था।

इस कार्यक्रम की सफलता सामूहिक योगदान से ही संभव है। शहर के सभी समाजों के सहयोग से पिछले वर्ष दीये सजाने के कार्य में यूवोदय के स्वयंसेवकों के साथ स्वच्छता दीदियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

इस वर्ष राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का भी साथ मिलेगा। इस वर्ष इस आयोजन को लेकर सभी में उत्सुकता है। निश्चित तौर पर दीपदान के माध्यम से शहरवासियों का सहयोग इस वर्ष भी प्राप्त होगा।

आयुक्त दिनेश नाग कहा कि यह एक बड़ा जन आयोजन है। इस आयोजन को लेकर जो जन उत्साह दिख रहा है, उससे यह निश्चित तौर पर सफल होगा। इस जन आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का पूरा सहयोग चाहिए ।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव पार्षद योगेंद्र पांडे , नरसिंह राव, निर्मल पानीगाही ने दलपत सागर दीप उत्सव को लेकर अपना सलाह व सुझाव देकर पूरा सहयोग करने की बात कही । निगम के पुरे पार्षद दल ऐतिहासिक दीपोत्सव में अपना पूरा सहयोग देंगे ।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव ,सुषमा कश्यप,सुशीला बघेल पार्षद योगेंद्र पांडे, नरसिंह राव,दयाराम कश्यप ,पंच राज सिंह ,ललिता राव ,श्वेता बघेल , निर्मल पानीगाही ,मनोनीत पार्षद अम्मा राव ,युवोदय से सदस्य ,नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी, वार्ड सुपरवाइजर व व अन्य उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: