अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के प्रतिनिधियों ने सामाजिक भवन हेतु जमीन मिलने पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया
जगदलपुर :- अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के प्रतिनिधियों ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन समेत एक दूसरे का मूंह मीठा कराकर खुशियां मनाई
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के प्रयासों से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अखिल भारतीय बढ़ई महासभा समेत 14 समाजों को प्रदान की है सामाजिक भवन हेतु भूमि पट्टा
अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के प्रतिनिधियों ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन से सौजन्य भेंट कर सामाजिक भवन हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो खुद एक किसान पुत्र हैं
सामाजिक संगठनों एवं सामाजिक व्यवस्था के महत्व को समझते हैं इसलिए वे पूरे प्रदेश विभिन्न सामाजिक संगठनों को सामाजिक भवन हेतु भूमि एवं धन राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं जिसके परिपालन में 14 समाजों को भूमि पट्टा उपलब्ध कराया गया है
इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों ने कहा की प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश तथा विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के अथक प्रयासों से उनके सामाजिक भवनों के लिए जो भूमि प्रदान की गई है
इसके लिए पूरा समाज माननीय मुख्यमंत्री प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हैं
इस अवसर पर अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के जिलाध्यक्ष मनोरंजन शर्मा, कोषाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, जिला सचिव राजू विश्वकर्मा, सलाहकार शीतल शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार सत्यनारायण शर्मा,
संगठन मंत्री सितारा शर्मा,संगठन मंत्री श्रवन कुमार ठाकुर,अरुण शर्मा,सुनित शर्मा, उपेन्द्र शर्मा,बबलू शर्मा,राजू शर्मा,नवीन शर्मा, दीपक शर्मा, विकास शर्मा,रमेश शर्मा समेत समाज प्रतिनिधि उपस्थित रहे