चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम व जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने किलेपाल क्रिकेट प्रीमियर लीग का किया आगाज़
जगदलपुर / चित्रकूट :- आज किलेपाल हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में किलेपाल प्रीमियर लीग सीजन-2 का चित्रकोट विधायक व कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने शुभारंभ किया। यह टूर्नामेंट विधानसभा स्तर के युवाओं के लिए किलेपाल क्रिकेट क्लब (KCC) के द्वारा आयोजित की गई है।
टूर्नामेंट का के पहले मैच – बाबा इलेवन बनाम तिरथुम टाइगर्स के मैच का आनंद भी विधायक व जिला अध्यक्ष ने उठाया। इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 70,000 रुपये,द्वितीय परुस्कार 50,000 रुपये एवं तृतीय पुरुस्कार 30,000 रखा गया है।