अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने राजीव शर्मा को दी जश्ने ताजपोशी की दिली मुबारकबाद
जगदलपुर :- इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर राजीव शर्मा को अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों ने तहे दिल से मुबारकबाद पेश की। और शर्मा को इस पद से नवाजे जाने के लिए राज्य के वजीरे आला का दिल की गहराईयों से शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर मौजूद रहे नयाबसदर अकील भाई , मेंबर मोहम्मद तौफीक ,मेंबर रहमान एजाज खिलजी, और अध्यक्ष इमरान मोइन ,भाई मेराज भाई आफताब ,भाई तमाम अंजुमन इस्लामिया कमेटी के और जमात के कुछ लोग मिल कर राजू शर्माजी को बधाइयां दी !