Homeबस्तरजगदलपुरनियुक्ति के 48 घण्टे के भीतर राजीव पहुंचे प्रसाशनिक टीम के साथ...

नियुक्ति के 48 घण्टे के भीतर राजीव पहुंचे प्रसाशनिक टीम के साथ तीन किमी पैदल चलकर जोरानाला…..

नियुक्ति के 48 घण्टे के भीतर राजीव पहुंचे प्रसाशनिक टीम के साथ तीन किमी पैदल चलकर जोरानाला…..

जगदलपुर :- बस्तर कमिश्नर, कलेक्टर सहित विभागीय अमले के साथ स्थल का किया निरीक्षण व अवलोकन….

फील्ड का मुआवना पश्चात नक्शे दस्तावेजों सहित अब तक के कार्यों की ली जानकारी एवं बैठक में की समीक्षा….

बस्तर की जीवनदायनी इंद्रावती के संवर्धन व संरक्षण के लिए सरकार पूर्ण रूप से कृत संकल्पित – राजीव शर्मा

ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा नियुक्ति के 48 घण्टे के अंदर प्रशासनिक टीम के साथ तीन किमी पैदल चलकर जोरानाला पहुंचे। मौके पर पहुँचकर स्थल का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से अब तक के किये गए

कार्य सम्बंधित चर्चा पश्चात नक्शा व दस्तावेजो का अवलोकन किया। दोनों राज्यो के बीच अब तक हुये पत्राचार, एमओयू व अनुबन्ध सहित सम्बंधित दस्तावेजो को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया,

इस दौरान उनके साथ बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े, कलेक्टर चन्दन कुमार,जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता करण भंडारी, अभियंता राजीव रिछारिया, एसडीओ आर. एस. पांडे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि इंद्रावती प्राधिकरण में हुई नियुक्तियों से आम जनता में खुशी की लहर नजर आने लगी है, बस्तर के लोगों को उम्मीद है कि अब इंद्रावती के मसले में जल्द समाधान निकलेगा।

इंद्रावती नदी को बस्तर की जीवनदायिनी कहा जाता है सत्ता परिवर्तन के तत्काल बाद मुख्यमंत्री ने बस्तर की जनता की मांग को देखते हुए इंद्रावती विकास प्राधिकरण के गठन की घोषणा की थी,

जिसे अमलीजामा पहनाते हुए राज्य के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री बतौर प्रतिनिधि के रूप में बस्तर के लोकप्रिय, दमदार व योग्य नेता राजीव शर्मा को प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाकर बस्तर के इस गंभीर व संवेदनशील मसले पर समाधान की जिम्मेदारी सौंपी जिसका निर्वहन हेतु श्री शर्मा एक्शन मोड़ पर आये गये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: